नगर पंचायत धमदाहा में 5 स्वच्छता साथी का होगा चयन

नगर विकास एवं आवास विभागके निर्देश पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन हेतु 05 स्वच्छता साथी का चयन नगर पंचायत में किया जाएगा.

By Abhishek Bhaskar | April 19, 2025 6:46 PM

धमदाहा. नगर विकास एवं आवास विभागके निर्देश पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन हेतु 05 स्वच्छता साथी का चयन नगर पंचायत में किया जाएगा. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30.04.2025 रखी गयी है. इस बारे में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी प्रशांत वर्धन ने बताया कि नपं में कुल 05 स्वच्छता साथी का चयन किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक रखी गई है. वहीं अधिकतम आयु 40 व अनुभव कम से कम 1 वर्ष का होना अनिवार्य है. बताया कि अभ्यर्थी आवेदन नपं कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क करने की भी बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है