आवास योजना के खाते से 40 हजार उड़ाये, सीएसपी संचालक से पूछताछ

सीएसपी संचालक से पूछताछ

By Abhishek Bhaskar | March 19, 2025 6:17 PM

प्रतिनिधि, केनगर. थानाक्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के सबूतर बैरगाछी में आवास योजना के लाभुक के खाते से 40 हजार की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. लाभुक रकीना खातुन पति मो० हसामुद्दीन ने बताया कि फिनो बैंक शाखा भट्टा बाजार पूर्णिया में उसका खाता है. उसे आशंका है कि सबूतर चौक स्थित सीएसपी संचालक ने हेराफेरी की है. उसने बताया कि 13 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40 हजार रुपये खाता में आया. 13 मार्च से लेकर 14 मार्च के बीच कुल 5 निकासी के द्वारा मेरे खाते से 40 हजार रुपया निकाल लिया गया . इस मामले को लेकर केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. सीएसपी संचालक को थाना बुलाकर पूछताछ की गयी है जांच के लिए साइबर थाना की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाऐगा. वही सीएसपी संचालक मो. अनवर ने बताया कि रकीना खातून फिनो बैंक में यूपीआई एकाउंट खुलवाने के लिए मेरे पास आयी थी. परन्तु मेरे द्वारा किसी प्रकार की कोई निकासी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है