ईंट लदे ट्रैक्टर से 328 लीटर शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार
धंधेबाज गिरफ्तार
कसबा. कसबा थानाक्षेत्र के बरेटा बहियार से इंट लदे एक ट्रैक्टर के नीचे मेन बॉक्स से 328.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. गुरुवार को कसबा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर 2 डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में कसबा थाना पुलिस एवं तकनीकी शाखा दल में शामिल कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, पुअनि विजय कुमार, पुअनि शिवम कुमार, सिपाही मनीष कुमार, छोटू कुमार एवं तकनीकी शाखा दल की गठित टीम ने ट्रेलर के नीचे बने बॉक्स से कुल 328.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की. शराब तस्करी में संलिप्त भागलपुर जिले के गोपालपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गोसाई गांव के अजय यादव वर्तमान पता कसबा थानाक्षेत्र का राधानगर निवासी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही घटनास्थल से होंडा मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है. हालांकि ट्रैक्टर चालक पुलिस को आता देख ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रैक्टर चालक गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
