जॉब कैम्प में 31 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर

पूर्णिया.

By SATYENDRA SINHA | December 31, 2025 6:56 PM

पूर्णिया. बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान में मरंगा बियाडा स्थित संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय आईटीआई कैम्पस में बेरोजगार युवक युवतियों के लिए जॉब कैम्प का आयोजन किया गया. इस जॉब कैम्प में कुल 76 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. जिसमें दो अलग अलग कृषि आधारित कंपनियों द्वारा कुल 31 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया साथ ही सभी अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया. इस अवसर पर कनीय सांख्यिकी सहायक एवं जिला कौशल प्रबंधक के साथ अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है