अपने ज़ख्मों को छोड़कर नर्स दूसरों के जख्मों पर लगाती हैं मरहम

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

By ARUN KUMAR | May 13, 2025 6:07 PM

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर यूथ हॉस्टल्स ने 30 परिचारिकाओं को किया सम्मानित पूर्णिया. यूथ हॉस्टल्स एसोसिशन ऑफ इंडिया की पूर्णिया यूनिट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर 30 परिचारिकाओं को सम्मानित किया गया. स्थानीय आइएमए हॉल में कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय गान से हुआ और इसके बाद केक काटा गया. इस अवसर पर आइएमए अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार ने नर्सिंग पेशे की गंभीरता और इसके सामाजिक महत्व से अवगत करते हुए कहा कि नर्सें न केवल मरीजों की देखभाल करती हैं बल्कि समाज की सेवा में एक जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करती हैं. उन्होंने कहा कि नर्सिंग एक पवित्र सेवा है जिसमें समर्पण और मानवता सर्वोपरि होती है. यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राज्याध्यक्ष एके बोस ने कहा कि स्वास्थ्य तंत्र का अहम हिस्सा होने के बावजूद भी नर्सेस के योगदान को उचित अहमियत नहीं दी जाती है. लंबी बोझिल थकान वाली शिफ्ट,उचित रोजगार रोजगार एवं मानदेय न मिलना,पदोन्नति के सीमित अवसर,समाज का नकारात्मक दृष्टिकोण सहित अनेक चुनौतियों का सामना उन्हें करना पड़ता है लेकिन ऐसा माना जाता है कि चुनौतियों में संभावनाएं छिपी होती है और संभावनाओं को यथार्थ करने पर मनुष्य,समाज और राष्ट्र का कल्याण होता है और नर्सिंग दिवस के अवसर पर हमें प्रण करना होगा कि मरीजों की सेवा में लगे नर्सों की भी हम परवाह और सम्मान कर समानता का दर्जा दें. आइएमए, महिला विंग की राज्य संयुक्त सचिव डॉ शिपिका ने कहा कि मरीजों को ठीक करने में डॉक्टर की तरह नर्स की भी अहम भूमिका होती है. वे न सिर्फ दवाएं देती है बल्कि मरीज के दर्द को समझती हैं और उनका मनोबल बढ़ाती है. उन्होंने आगे कहा कि कोविड महामारी के समय यह पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे नशे ने अपनी जान की परवाह किए बिना लाखों लोगों की जिंदगियां बचायी.आइएमए कोषाध्यक्ष विकास कुमार, डॉ आभा प्रसाद, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एम एच रहमान ने भी अपने विचार रखे. वरीय नर्स डिंपल ने इस अवसर पर कहा अपनी हर तकलीफ को भुलाकर,दूसरों की तकलीफ में हौसला बढ़ाती हैं,अपने ज़ख्मों को छोड़कर नर्स,दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाती हैं. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,सचिव प्रियेश रंजन, कोषाध्यक्ष अशोक तिवारी, प्रधानाचार्य विनय कुमार, रामदेव दास, रघुनाथ बिस्वास,आलोक लोहिया,संतोष सिंहा उर्फ पप्पूजी, इरफान कामिल, परिचारिका रंजू कुमारी, सुलेखा कुमारी,नीरू कुमारी, रिटायर्ड वरीय परिचारिका कल्पना आचार्य, राज शेखर,कुलदीप, रचना मंडल, बबीता कुमारी, पिंकी हांसदा और सोनी कुमारी सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सुमित प्रकाश ने कहा कि उषा एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव सिद्धार्थ प्रताप उर्फ ऋषि जी के आभारी है जिन्होंने नर्सिंग स्टाफ को सुंदर सा उपहार प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है