घरों से 200 पीस कफ सिरप जब्त, महिला समेत दो फरार

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | March 16, 2025 6:38 PM

भवानीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पासवान टोला वार्ड संख्या 12 में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने छापामारी कर अलग-अलग घर से 100 एमएल की 200 पीस कोडिनयुक्त सिरप बीते 13 मार्च को बरामद की. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पासवान टोला निवासी मिट्ठू गुप्ता प्रतिबंधित नशीली दावाओं का कारोबार करता है. उसके घर की तलाशी में कई कार्टून में 100 एम एल की 100 पीस कोडिन युक्त कफसिरप जब्त की गयी. जब बगल की महिला के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर में भी कार्टून से 100 एमएल की 100 पीस सिरप बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या 65/25, 13 मार्च 2025 दर्ज कर अनुसंधान की जिम्मेवारी अपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल को दी गई. फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है