बीडीओ सप्ताह में तीन दिन करें क्षेत्र का दौरा

जलालगढ़ : वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्णिया डीडीसी ने लंबित कार्यों को त्वरित करने का निर्देश दिया. मंगलवार को प्रखंड के वीसी हॉल में डीडीसी अमन समीर ने प्रखंड के अधिकारियों के साथ वीसी की.... इसके माध्यम से जिला के सभी 14 प्रखंड के बीडीओ, सीओ, मनरेगा पीओ की कार्यान्वयन फीडबैक लिया गया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 2:35 AM

जलालगढ़ : वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्णिया डीडीसी ने लंबित कार्यों को त्वरित करने का निर्देश दिया. मंगलवार को प्रखंड के वीसी हॉल में डीडीसी अमन समीर ने प्रखंड के अधिकारियों के साथ वीसी की.

इसके माध्यम से जिला के सभी 14 प्रखंड के बीडीओ, सीओ, मनरेगा पीओ की कार्यान्वयन फीडबैक लिया गया. मौके पर डीडीसी ने बीडीओ से कहा कि आवास योजना में लाभुक को प्रथम किस्त के बाद दूसरी किस्त या अन्य किस्त नहीं मिली.
इसमे विलंब क्यों हो रहा है. इसकी जांच करें. कहा कि सप्ताह में तीन दिन इस योजना को लेकर फील्ड विजिट में बीडीओ को खुद को जाने का निर्देश दिया. साथ सात निश्चय योजना के कार्यों की अवलोकन भी करने के निर्देश दिये.
वहीं सीओ को डीडीसी ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने का काम में तेजी लाये और सरकारी पोखर से खाली कराये गये विस्थापित परिवारों को पुनर्वास के लिए जो जमीन उपलब्ध हुई है उसमें उनका घर बना है या नहीं. इसमें भी काम करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा के कार्यों के लिए भी डीडीसी ने निर्देश दिये. जहां पीओ के अवकाश में रहने पर मनरेगा कनीय अभियंता रिंकू कुमारी ने डीडीसी के वीसी में मौजूद थे.