भट्ठा दुर्गा बाड़ी सड़क बरसात में फिर रुलाएगी

पूर्णिया : शहर का हृदय कहा जाने वाला भट्ठा दुर्गा बाड़ी रोड भी इस बार बरसात में लोगों को फिर रुलाएगा. दुर्गाबाड़ी से बीबीएम स्कूल तक जाने वाली सड़क भी इस बरसात से पहले नहीं बन पाएगी. इस सड़क का हाल ऐसा है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल है. आस-पास के क्षेत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 7:51 AM

पूर्णिया : शहर का हृदय कहा जाने वाला भट्ठा दुर्गा बाड़ी रोड भी इस बार बरसात में लोगों को फिर रुलाएगा. दुर्गाबाड़ी से बीबीएम स्कूल तक जाने वाली सड़क भी इस बरसात से पहले नहीं बन पाएगी. इस सड़क का हाल ऐसा है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल है. आस-पास के क्षेत्रों के लिए यह मुख्य सड़क मानी जाती है. इस सड़क के किनारे बंगाली समाज का बड़ा बसेरा बसा हुआ है और इसे सभ्रांत मोहल्ला कहा जाता है जहां शिक्षित और सम्मानित लोग रहते हैं. इसी सड़क से चल कर छात्र और छात्राएं स्कूल जाते हैं.

यहां दो अलग-अलग स्कूल हैं. जर्जर सड़क को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. बारिश के दिनों में आये दिन स्कूली बच्चे सायकिल लेकर गिर पड़ते हैं. कई दफा पैदल चल रहे लोगों के पैर के नाखून में चोट लग चुकी है. सड़क पर सिर्फ गिट्टी दिखाई पड़ते हैं. इस सड़क का शिलान्यास भी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व हुआ था.