Purnia News एजेंसी के गोदाम से 12 गैस सिलेंडर की चोरी

केनगर

By Abhishek Bhaskar | March 22, 2025 6:38 PM

केनगर. चम्पानगर थानाक्षेत्र के भानू भारत गैस एजेंसी गोदाम से गैस सिलेंडर चोरी का मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामले को लेकर भानू भारत गैस एजेंसी के डीलर चम्पानगर वार्ड संख्या 12 निवासी कमलदेव प्र. साह के पुत्र मिथिलेश कुमार ने चम्पानगर थाना में आवेदन देकर वार्ड संख्या 12 स्थित चम्पानगर गांव निवासी विजय कुमार को आरोपी बनाया है. दिए आवेदन में पीड़ित मिथिलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 20 मार्च की देर रात करीब 3:50 बजे मेरे भानू भारत गैस एजेंसी बंद गोदाम में चोरों ने सीढ़ी लगाकर 12 गैस सिलेंडर चोरी कर ली. जब सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो फुटेज में आरोपित विजय कुमार को सीढ़ी से निकालते हुए पाया गया . उन्होंने यह भी पुलिस को बताया कि इस घटना से पूर्व बीते 16 मार्च को यूको बैंक शाखा के समीप मेरे घर से 6 गैस सिलेंडर चोरी हुई थी जिसका साक्ष्य भी मेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है