विशेष शिविर में यूडीआईडी के लिए 113 दिव्यांगों ने दिया आवेदन

अमौर कार्यालय

By Abhishek Bhaskar | March 13, 2025 6:24 PM

प्रतिनिधि, अमौर अमौर कार्यालय के सभागार में बुधवार को दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान यूडीआईडी कार्ड को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें भारी संख्या में क्षेत्र के दिव्यांगों ने भाग लिया. शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने शिविर में आये दिव्यांगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजनों के पास यूडीआईडी कार्ड का होना जरूरी है. शिविर में यूडीआईडी के पोर्टल पर लंबित आवेदनों के साथ-साथ शत प्रतिशत दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड निर्माण एवं फलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्तियों का भी दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए जांच की गयी. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एहतमामुल हक, डॉ सलीक आजम, डॉ अफसार आलम, डॉ जूही द्वारा दिव्यांगों की जांच की गयी. बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में कुल 113 लाभुक उपस्थित हुए. इसमें से दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए नए आवेदक के रूप मे 83, पूर्व निर्गत ऑफलाइन प्रमाणीकृत आवेदकों के प्राप्त आवेदन 30 प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार शिविर में कुल 113 लाभुक यूडीआईडी कार्ड के लिए उपस्थित हुए और आवेदन दिये हैं. शिविर के सफल संचालन में रंजन कुमार, राजा सिंह, अमित कुमार, नाहीद अनवर, आकाश दास, संजीव कुमार, संजू कुमार सहित अन्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है