11 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी

पूर्णिया : बिजली विभाग द्वारा जिले के बीकोठी, श्रीनगर, अकबरपुर एवं डगरूआ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 11 लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया. पकड़ाये गये लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर 1.52 लाख का जुर्माना किया गया है. बिजली चोरी करते पकड़ाये लोगों में बीकोठी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 5:04 AM

पूर्णिया : बिजली विभाग द्वारा जिले के बीकोठी, श्रीनगर, अकबरपुर एवं डगरूआ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 11 लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया. पकड़ाये गये लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर 1.52 लाख का जुर्माना किया गया है. बिजली चोरी करते पकड़ाये लोगों में बीकोठी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर के संजय साह, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार साह एवं पृथ्वी साह शामिल है.

श्रीनगर थाना क्षेत्र के विश्वास टोला के राजेंद्र राय, सुधीर राय एवं अकबरपुर थाना क्षेत्र के नवगछिया टोला के धनंजय पासवान, बड़हरी के सनोज साह एवं मनोज साह है. वहीं डगरूआ थाना के वार्ड नंबर 08 के हरिलाल विश्वास व जेनादू विश्वास बिजली चोरी करते पकड़ाये. छापेमारी में विभाग के जेई कृष्ण मोहन, आदित्य कुमार, रूद्रेश्वर कुमार एवं विशाल भगत व कर्मी शामिल थे.