पटना आयेंगे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सभी तैयारियां पूरी, कार्यक्रम में 1700 अतिथि होंगे शामिल

Bihar News: प्रधानमंत्री विधानसभा में स्थापित होनेवाले नये संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे. इस संग्रहालय में विभिन्न गैलरी होगी जो बिहार में लोकतंत्र के उद्भव व विकास से संबंधित होगी. संग्रहालय में कांफ्रेंस हॉल का भी निर्माण होगा जिसकी क्षमता 250 लोगों के बैठने की होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 6:37 AM

बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पटना आयेंगे. इसको लेकर बिहार विधानसभा परिसर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. पटना प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री विधानसभा परिसर में आयोजित कई आयोजनों में भाग लेंगे. इसमें विधान सभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. पटना में करीब एक घंटा 40 मिनट के अपने कार्यक्रम के दौरान वह बिहार विधानसभा के 100 वर्ष पूरा होने पर परिसर में नवस्थापित शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री विधानसभा में स्थापित होनेवाले नये संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे. इस संग्रहालय में विभिन्न गैलरी होगी जो बिहार में लोकतंत्र के उद्भव व विकास से संबंधित होगी. संग्रहालय में कांफ्रेंस हॉल का भी निर्माण होगा जिसकी क्षमता 250 लोगों के बैठने की होगी. प्रधानमंत्री विधानसभा में गेस्ट हाउस की भी आधारशिला रखेंगे.

1700 अतिथियों को किया गया आमंत्रित

विधानसभा में आयोजित होनेवाले समारोह को यादगार बनाने के लिए 1700 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, राज्यसभा सदस्य, पूर्व राज्यसभा सदस्य, विधानसभा के वर्तमान सदस्य और पूर्व सदस्य, विधान परिषद के वर्तमान और पूर्व सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री का शाम 5.20 बजे पटना एयरपोर्ट पर आगमन होगा. वहां पर उनकी अगवानी राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित सरकार के अन्य मंत्रियों द्वारा किया जायेगा.

Also Read: ‘अग्निवीर’ के लिए जल्द करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एआरओ ने जारी की भर्ती की तिथि, जानें पूरी प्रक्रिया
शाम छह बजे बिहार विधानसभा परिसर के लिए रवाना होंगे

प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट से शाम छह बजे बिहार विधानसभा परिसर के लिए रवाना होंगे. विधानसभा पहुंचने के बाद शाम छह बज कर पांच मिनट पर प्रधानमंत्री द्वारा विधानसभा शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण किया जायेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री शाम छह बज कर नौ मिनट पर विधानसभा संग्रहालय और गेस्ट हाउस का शिलान्यास करेंगे. इन कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री शाम छह बज कर 45 मिनट पर विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ इस अवसर पर मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित कुछ चुनिंदा लोग रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version