प्रशांत किशोर बोले- नीतीश-तेजस्वी बिहार के युवाओं के लिए कर दें बस ये काम, जन सुराज अभियान ले लेंगे वापस

चुनावी रणनीतिकार (Prashant Kishor) प्रशांत किशोर (pK) ने कहा कि सराकर नियोजित शिक्षकों को तो समय पर वेतन राशि का भुगतान नहीं कर पाती है, दस लाख नौकरी देने के बाद उनको वेतन राशि कहां से दी जाएगी ?

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2022 4:11 PM

बिहार में जन सुराज अभियान पर निकले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बार फिर से बिहार सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने तेजस्वी यादव के दस लाख नौकरी दिए जाने के वादे को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए. चुनावी रणनीतिकार पीके ने कहा कि सराकर नियोजित शिक्षकों को तो समय पर वेतन राशि का भुगतान नहीं कर पाती है, दस लाख नौकरी देने के बाद उनको वेतन राशि कहां से दी जाएगी ?

‘सरकार युवाओं को दे नौकरी, अभियान लेंगे वापस’

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि महागठबंधन की नई सरकार में उप मुख्यमंत्री बने तेजस्वी यादव ने पहली कैबिनेट की बैठक में दस लाख नौकरी देने का वादा किया था. अगर तेजस्वी पांच लाख नौकरी भी दे देंगे, तो बिहार के युवाओं के हित में मैं महागठबंधन की सरकार को निजी तौर पर सर्मथन करूंगा. पीके ने आगे कहा कि सरकारी स्कूलों में नौनिहालों को पढ़ा रहे नियोजित शिक्षकों को सरकार समय पर वेतन राशि नहीं पाती है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि नई नौकरियां देने के बाद सरकार उन्हें वेतन का भुगतान कैसे करेगी.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव को पुराना वादा याद दिला रहे दारोगा अभ्यार्थी, जानें क्या है मामला?

‘नौकरियों का वादा जनता को बेवकूफ बनाने का सरल तरीका’

चुनावी चाणक्य पीके (PK) केवल बिहार सरकार पर नहीं बरसे, प्रशांत किशोर ने नौकरी को लेकर किये गए वादे को लेकर केंद्र सरकार पर भी कटाक्ष किया. पीके ने कहा कि लोगों को दस या फिर एक-दो करोड़ नौकरी दिए जाने का वादा करना जनता को बेवकूफ बनाने का सरल तरीका है.उन्होंने पूछा कि आप इतनी नौकरी कहां से लाएंगे. जिन लोगों को आपने नौकरी दी हुई है आप उनको पिछले छह महीने से तनख्वाह नहीं दे पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version