पूर्णिया में पुलिसकर्मी के घर से लाखों कि हुई चोरी, बेटी की शादी के लिए रखे थे नकद

पूर्णिया निवासी गया में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी के बंद घर से 10 लाख नकद सहित 18.5 लाख की चोरी कर ली गयी. पुलिसकर्मी ने बेटी की शादी के लिए 10 लाख नकद व 8.5 लाख के जेवर रखे थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 30, 2023 2:25 AM

पूर्णिया निवासी गया में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी के बंद घर से 10 लाख नकद सहित 18.5 लाख की चोरी कर ली गयी. पुलिसकर्मी ने बेटी की शादी के लिए 10 लाख नकद व 8.5 लाख के जेवर रखे थे. उनके अचानक बीमार पड़ने पर पूरा परिवार आनन-फानन में गया चला गया था. इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपतरा चांदी पंचायत के वार्ड-10 में पुलिसकर्मी के बंद घर में यह वारदात हुई. घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि घरवालों ने शनिवार को सुबह चार बजे चोरी की घटना की जानकारी दी. उसके बाद गश्ती गाड़ी को घटनास्थल पर भेजकर जांच करवायी गयी. मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इलाज के दौरान हुई चोरी

गया के महिला थाना में पदस्थापित सिपाही सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले जब मैं ड्यूटी में था तो मुझे सीने में दर्द महसूस हुआ. डॉक्टर को दिखाने पर बताया गया कि हार्ट की समस्या है. इसके बाद पूर्णिया से मेरी पत्नी और बच्चे गया आ गये. करीब पांच दिन से घर बंद पड़ा था. जब हम इलाज कराकर वहां से छुट्टी लेकर परिवार सहित शनिवार की सुबह घर आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था.

बेटी की शादी के लिए रखे थे नकद

बता दे कि पुलिसकर्मी के घर बेटी की शादी होनेवाली थी जिसके लिए कैश और आभूषण खरीदे गये थे. बेटी की शादी के लिए घर में रखे नकद 10 लाख रुपये और 8.5 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान घर में नहीं देखकर उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. उनकी पत्नी ने बताया कि मेरी बेटी की शादी कुछ दिनों में होनेवाली है. इसके लिए घर में नकद व जेवरात रखे थे. पति की बीमारी को सुनकर आनन-फानन में बाल-बच्चों समेत पति के पास चली गयी थी. जब वहां से आयी तो देखा कि घर में चोरी हो गयी.

Next Article

Exit mobile version