PM मोदी कल औरंगाबाद में रखेंगे NTPC स्टेज 2 की नींव, 29,948 करोड़ की लागत से तैयार होगा पावर प्लांट

PM मोदी कल औरंगाबाद में 29,948 करोड़ की लागत से बनने वाले एनटीपीसी, स्टेज 2 (3800) की नींव रखेंगे. यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद न केवल बिहार के बल्कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब जैसे अन्य राज्यों में भी सस्ती और विश्वसनीय बिजली की जरूरतों पूरा करेगा.

By Prashant Tiwari | May 29, 2025 6:35 PM

PM मोदी 30 मई 2025 को बिहार के औरंगाबाद जिले में 29,948 करोड़ रूपए से अधिक बजट वाले एनटीपीसी, स्टेज 2 की नींव रखेंगे. यह प्लांट बनने के बाद बिहार और पूर्वी भारत में बिजली की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में अहम किरदार निभाएगा.

Pm मोदी कल औरंगाबाद में रखेंगे ntpc स्टेज 2 की नींव, 29,948 करोड़ की लागत से तैयार होगा पावर प्लांट 2

अल्ट्रा-मॉडर्न सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनेगा प्लांट

यह प्रोजेक्ट अल्ट्रा-मॉडर्न सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया है. जो की बिजली उत्पादन में सबसे ज्यादा एफिशिएंट है. एनटीपीसी द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में नबीनगर स्टेज-2 प्लांट्स में ड्राई बॉटम ऐश हैंडलिंग सिस्टम और एयर कूल्ड कंडेनसर लगाया जाएगा जिससे बिजली उत्पादन के लिए साफ पानी का उपयोग कम होगा.

प्रोजेक्ट से कई राज्यों को उम्मीद 

यह प्रोजेक्ट न केवल बिहार के बल्कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब जैसे अन्य राज्यों में भी सस्ती और विश्वसनीय बिजली की जरूरतों पूरा करेगा. इस प्रोजेक्ट के जरिये स्थानीय समुदायों, व्यवसायों और इंडस्ट्रीज में बढ़ती एनर्जी की जरूरतें पूरी होंगी जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा. साथ ही इस प्रोजेक्ट से देश को एनर्जी सिक्यूरिटी और सस्ती बिजली पाने में मदद मिलेगी.

देश की एक चौथाई बिजली की जरूरतों को पूरा करता है NTPC 

एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है, जो भारत में बिजली की जरूरतों को पूरा करने के क्षेत्र में  एक-चौथाई का योगदान देती है. इसकी कुल क्षमता 80 GW से ज्यादा है और 32 GW क्षमता की बिजली बनाने का काम चल रहा है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

2032 तक 60 GW बिजली बनाने का टारगेट 

एनटीपीसी अपने थर्मल, हाइड्रो, सौर और विंड एनेर्ग प्लांट्स के जरिये देशभर में भरोसेमंद, सस्ती और लगातार बिजली पहुंचती है. कंपनी बेहतरीन तरीकों का इस्तेमाल करने, एक हरे भरे भविष्य के लिए नए विचारों को विकसित करने और क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए अपना योगदान दे रही है.

इसे भी पढ़ें: पटना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, किया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्धाटन