बूढ़ी गंडक किनारे तीन घाटों के निर्माण का 15 को पीएम करेंगे शिलान्यास, जानें कहां कहां बन रहे घाट

मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक के किनारे तीन घाटों के जीर्णोद्धार सह निर्माण कार्य का शिलान्यास 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. ये घाट हैं सिकंदरपुर का सीढ़ी घाट, अखाड़ाघाट व चंदवारा घाट. इन पर 9.57 करोड़ खर्च होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2020 7:58 AM

मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक के किनारे तीन घाटों के जीर्णोद्धार सह निर्माण कार्य का शिलान्यास 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. ये घाट हैं सिकंदरपुर का सीढ़ी घाट, अखाड़ाघाट व चंदवारा घाट. इन पर 9.57 करोड़ खर्च होंगे.

इस काम के लिए नमामी गंगे योजना के तहत राशि का आवंटित किया गया है. मुजफ्फरपुर में घाट के शिलान्यास के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा मौजूद रहेंगे. वार्ड नंबर 15 के सूर्य मंदिर के समीप शिलान्यास स्थल का चयन किया गया है.

बुडको के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों घाटों के निर्माण के लिए टेंडर फाइनल हो चुका है. पीएमओ से शिलान्यास की तिथि के तय होने का इंतजार किया जा रहा था.

इन तीनों घाटों को पटना के गंगा घाट की तर्ज पर निर्माण कराये जायेंगे, जिससे छठ के अवसर पर व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. शौचालय, कपड़ा चेंजिंग रूम के अलावा घाट पर पर्याप्त रौशनी सहित हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी.

posted by ashish jha