पवन सिंह ने जारी किया वचन पत्र, IT पार्क, फिल्म इंडस्ट्री, मेडिकल कॉलेज निर्माण समेत 20 प्राथमिकताएं गिनाईं

काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने वचन पत्र जारी कर अपनी प्रथमिकताएं गिनाई हैं.

By Anand Shekhar | May 22, 2024 5:53 PM

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अगले पांच साल के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी किया है. जिसे उन्होंने वचन-पत्र नाम दिया है. सोशल मीडिया के माध्यम से जारी इस वचन पत्र में पवन सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी योजनाओं और प्राथमिकताओं को जनता के सामने रखा है.

सोशल मीडिया पर जारी किया वचन-पत्र

सोशल मीडिया पर अपना वचन पत्र जारी करते हुए पवन सिंह ने लिखा, हमने अपने वचन पत्र में प्राथमिकता के आधार पर खुद को संकलित किया है कि हम सब मिलकर काराकाट लोकसभा को एक नई पहचान देंगे और इसे एक विकसित, समृद्ध और मजबूत लोकसभा बनाएंगे.

पवन सिंह ने गिनाई प्राथमिकताएं

  1. रोजगार के नए संसाधनों का विस्तार होगा
  2. जैविक और आधुनिक कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे
  3. जल भंडारण, पेयजल एवं सिंचाई जल की समुचित व्यवस्था की जायेगी
  4. फिल्म इंडस्ट्री बनाएंगे, कलाकारों को उचित सम्मान मिलेगा
  5. वर्षों से बंद पड़े पाली पुल को जल्द से जल्द चालू कराएंगे
  6. डालमिया नगर में बंद पड़ी फैक्ट्रियों को फिर से संचालित किया जाएगा और नए उद्योगों का विस्तार किया जाएगा.
  7. आईटी पार्क बनाएंगे, जिससे रोजगार के संसाधन बढ़ेंगे.
  8. माघ संक्रांति और कार्तिक छठ का भव्य मेला आयोजित कर और सरकारी महोत्सव शुरू कर हम अपनी संस्कृति और परंपरा को पहचान दिलाएंगे.
  9. मां ताराचंडी मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार किया जायेगा.
  10. रेल और सड़क कनेक्टिविटी का विस्तार किया जाएगा, जो औद्योगिक क्षेत्र की क्रांति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
  11. पर्यटन के दृष्टिकोण से रोहतास एवं औरंगाबाद स्थित सभी धार्मिक स्थलों एवं रोहतास किला का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार किया जायेगा.
  12. एम्स की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा.
  13. तकनीकी क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगे.
  14. सोन नदी पर मरीन ड्राइव की तर्ज पर सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण किया जायेगा.
  15. काराकाट लोकसभा में पड़ने वाले प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जाएगा और सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण किया जाएगा.
  16. ⁠महिला सशक्तिकरण के लिए हम लघु उद्योग स्थापित करेंगे. जैसे सिलाई केंद्र, अचार फैक्ट्री, पापड़ उद्योग, सेनेटरी नैपकिन (पैड) निर्माण केंद्र आदि जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे
  17. ⁠हम ब्लॉक स्तर पर महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन (पैड) वितरण केंद्र खोलेंगे. जिससे सेनेटरी नैपकिन (पैड) मुफ्त में मिलेंगे
  18. संसदीय वेतन को लड़कियों की शिक्षा और 18 वर्ष से अधिक उम्र की गरीब बेटियों की शादी पर खर्च किया जाएगा
  19. महिलाओं के लिए स्मार्ट पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा.
  20. खेल एवं खिलाड़ियों के हित एवं खेलों में आकर्षक करियर विकल्पों के लिए राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जायेगा

Also Read: ‘अभिमन्यु अकेला है लेकिन जनता साथ है’, बीजेपी से निकाले जाने के बाद पवन सिंह ने दी प्रतिक्रिया

Next Article

Exit mobile version