संपतचक में युवक ने गोली मार की खुदकुशी

patna news: फुलवारीशरीफ . संपतचक के सिरपतपुर गांव में 20 वर्षीय युवक ने अपने घर के कमरे में सीने में गोली मार खुदकुशी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:58 PM

फुलवारीशरीफ . संपतचक के सिरपतपुर गांव में 20 वर्षीय युवक ने अपने घर के कमरे में सीने में गोली मार खुदकुशी कर ली. अचानक चली गोली की आवाज सुनकर घर के लोग वहां पहुंचे और खून से लथपथ बेटे को देख शोर मचा विलाप करने लगे. आनंद फानन लोग उसे नजदीक अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था. मौके पर पहुंचे पुलिस ऑफिसर ने एफएसएल टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्रित करने के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया. सबसे बड़ा सवाल कि जिस हथियार से गोली चली वह हथियार पुलिस को नहीं मिला है. इस बात को लेकर संशय बना है की हत्या है आत्महत्या का मामला है. लोगों ने बताया कि सिरपतपुर के रहने वाले बिरजू प्रसाद ऑटो चालक है. उनका 20 साल का बेटा रंजीत कुमार उर्फ भोनी हाल ही में जेल से छुटकारा आया था. अचानक दिन में करीब 11 और 12 बजे के बीच में अपने कमरे में सीने में गोली मार आत्महत्या कर लिया. घटना के बारे में परिवार के लोग कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. परिवार के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक यह क्या हो गया. वहीं पुलिस टीम परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है. गोपालपुर थानाध्यक्ष जावेद अहमद खान ने बताया कि हथियार बरामद होने के बाद और छानबीन के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है