Encounter In Bihar: बिहार में देर रात कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली
Encounter In Bihar: पटना में एक बार फिर कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर हुआ. पुलिस ने अपराधी नीतीश को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी. अपराधी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
Encounter In Bihar: बिहार में एक बार फिर पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुआ. पटना में गुरुवार की देर रात कुख्यात अपराधी नीतीश का एनकाउंटर किया गया. इस दौरान अपराधी के पैर में गोली मारी गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, लगभग एक हफ्ते पहले अपराधी नीतीश ने एक व्यवसायी को गोली मारी थी.
पुलिस को अपराधी के बारे में मिली थी सूचना
पूरी घटना को लेकर बताया गया कि अपराधी के मनेर थाना इलाके के रतन टोला में छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची. इसके साथ ही रतन टोला को चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान जब अपराधी नीतीश की नजर पुलिस पर पड़ी, तो उसने घबराहट और हड़बड़ी में पुलिस पर फायरिंग कर दी.
इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में अपराधी पर फायरिंग कर दी. पुलिस की गोली अपराधी नीतीश के बाएं पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
सोना व्यवसायी से की थी लूटपाट
जानकारी के मुताबिक, 9 जनवरी को नीतीश और उसके दो साथियों ने मिलकर एक सोना व्यवसायी को निशाना बनाया था. बीच सड़क पर सोना व्यवसायी से लूटपाट की थी. इसके साथ ही सोना व्यवसायी को गोली मारकर घायल भी कर दिया था. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई थी. इसी घटना के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी. बार-बार नीतीश अपना ठिकाना भी बदल रहा था. लेकिन आखिरकार पुलिस ने गुरुवार की रात उसका एनकाउंटर कर दिया.
जनवरी महीने में तीसरा एनकाउंटर
जानकारी के मुताबिक, जनवरी महीने में पुलिस की तरफ से यह तीसरा एनकाउंटर किया गया है. इससे पहले पटना के बाढ़ में पुलिस ने प्रहलाद कुमार का एनकाउंटर किया था. इसके बाद एसटीएफ और खगौल पुलिस ने अपराधी मैनेजर राय का एनकाउंटर किया था. ऐसे में अब तीसरा एनकाउंटर मनेर थाना इलाके में किया गया.
Also Read: Bihar Bhumi: बिहार में 26 जनवरी से शुरू होगा महाअभियान, जमीन मापी की अब नई व्यवस्था होगी लागू
