Bihar News: मुंबई में बनेगा 30 मंजिला बिहार भवन, 314 करोड़ से खड़ी होगी आलीशान इमारत, जानें क्या-क्या होगा खास

Bihar News: अब सरकारी काम या किसी जरूरी बैठक के लिए मुंबई जाना बिहारवासियों के लिए उतना मुश्किल नहीं होगा. आर्थिक राजधानी के दिल में बनेगा अपना “बिहार भवन”, जो घर जैसी सुरक्षा और होटल जैसी सुविधाएं देगा.

By Pratyush Prashant | January 16, 2026 11:49 AM

Bihar News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बिहार का अपना आधुनिक और भव्य बिहार भवन बनने जा रहा है. एलिफिंस्टन एस्टेट, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट क्षेत्र में प्रस्तावित इस भवन के निर्माण को बिहार कैबिनेट ने 314.20 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. इस बहुमंजिला इमारत में 178 कमरे, 240 बेड की डोरमेट्री और 233 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होगी.

बिहारवासियों के लिए ‘अपना ठिकाना’

मुंबई जैसे महंगे शहर में ठहरना आम आदमी के लिए आसान नहीं होता, खासकर तब जब कोई गंभीर बीमारी के इलाज के लिए वहां जाता है. प्रस्तावित बिहार भवन इस परेशानी का स्थायी समाधान बनेगा. यहां खास तौर पर कैंसर जैसे गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों के लिए ठहरने की समुचित व्यवस्था की जाएगी. डोरमेट्री, मेडिकल रूम और सुरक्षित वातावरण के कारण यह भवन सिर्फ एक गेस्ट हाउस नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए सहारा केंद्र की भूमिका निभाएगा.

मुबंई में बनेगा बिहार भवन

30 मंजिला, 69 मीटर ऊंची आधुनिक इमारत

बिहार भवन करीब 2752.77 वर्ग मीटर यानी लगभग 0.68 एकड़ जमीन पर बनेगा. इसकी ऊंचाई जमीन से 69 मीटर होगी और यह करीब 30 मंजिला होगा. इसमें बेसमेंट बी-3, बी-2 और बी-1 सहित आधुनिक डिजाइन के फ्लोर तैयार किए जाएंगे. भवन पूरी तरह आधुनिक तकनीक से लैस होगा और सुरक्षा व सुविधा के हर मानक पर खरा उतरेगा.

स्मार्ट पार्किंग और आधुनिक सुविधाएं

इस भवन में सेंसर आधारित स्मार्ट ट्रिपल और डबल डेकर पार्किंग सिस्टम लगाया जाएगा, जिसमें एक साथ 233 गाड़ियों की पार्किंग संभव होगी. इसके अलावा 72 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल, कैफेटेरिया, मेडिकल रूम और सरकारी कार्यों के लिए आधुनिक कार्यालय भी बनाए जाएंगे. यह भवन न केवल ठहरने की सुविधा देगा, बल्कि बिहार सरकार के लिए मुंबई में एक मजबूत प्रशासनिक और व्यावसायिक केंद्र भी बनेगा.

बिहार भवन से बिहार में उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी. मुंबई में होने वाली कारोबारी बैठकों, निवेशक संवाद और सरकारी आयोजनों के लिए यह एक स्थायी और भरोसेमंद मंच बनेगा. इससे बिहार को राष्ट्रीय आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने में मदद मिलेगी.

पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी भी होगी प्राथमिकता

बिहार भवन में ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए एसटीपी सिस्टम, ग्रीन एरिया का विकास और सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इससे यह भवन न केवल आधुनिक होगा, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी बनेगा.

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि के अनुसार, बिहार भवन का निर्माण बिहार की प्रगति और जनकल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम है. निर्माण स्थल की चारदीवारी बन चुकी है और परामर्शी का चयन भी कर लिया गया है. अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा.

Also Read: Bihar News: होली पर घर जाने की टेंशन खत्म! बिहार सरकार की 200 स्पेशल बसें, भारी छूट के साथ इस दिन से शुरू होगी बुकिंग