Patna News : निगम लगायेगा रिवर्स वेंडिंग मशीन, इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक बोतलें देने पर मिलेंगे पैसे

शहर को प्लास्टिक कचरे से मुक्त कराने और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पटना नगर निगम पांच जगहों पर रिवर्स वेंडिंग मशीन लगायेगा.

By SANJAY KUMAR SING | August 9, 2025 1:27 AM

हिमांशु देव, पटना : शहर को प्लास्टिक कचरे से मुक्त कराने और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पटना नगर निगम एक नयी पहल कर रहा है. शहर में पांच जगहों पर रिवर्स वेंडिंग मशीन (आरवीएम) लगायी जायेंगी. ये मशीनें लोगों से इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक बोतलें और कैरी बैग वापस लेंगी और बदले में उन्हें कुछ प्रोत्साहन राशि या ग्रीन प्वाइंट दिये जायेंगे. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि शुरुआती चरण में जेपी गंगा पथ पर दो, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स व पटना चिड़ियाघर के गेट नंबर एक- एक और बोरिंग रोड चौराहे पर एक आरवीएम मशीन लगेगी. इन मशीनों का रखरखाव मेसर्स बायोक्रक्स प्राइवेट लिमिटेड करेगा, जो तीन साल की वारंटी और उसके बाद वार्षिक रखरखाव की सुविधा भी देगा.

इस तरह काम करेगी यह मशीन

रिवर्स वेंडिंग मशीन अत्याधुनिक डिवाइस है. लोग खाली बोतल इस मशीन में डालेंगे, मोबाइल नंबर डालेंगे और मशीन रीसाइकिल होने वाली बोतलों की संख्या के आधार पर उन्हें प्रोत्साहन राशि देगी. एक बोतल पर मिलेगा एक ग्रीन अंक व पांच अंक पर एक कूपन दिया जायेगा. यह उनके मोबाइल नंबर से जुड़े अकाउंट में जमा हो जायेगा, जिसे बाद में ऑनलाइन या स्टोर पर भुनाया जा सकता है. मशीन में क्रशर भी लगा है, जो बोतलों को तुरंत छोटा कर देता है. इससे स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट का खर्च कम होता है. इस पहल से प्लास्टिक कचरे को सही तरीके से रीसाइकिल करना आसान हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है