निफ्ट में दो शॉट टर्म कोर्स में एडमिशन के लिए 14 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

निफ्ट पटना फैशन के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए मौका देगा. इसके लिए निफ्ट पटना कंटीन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम के तहत अप्रैल से दो नये कोर्स शुरू करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 8:14 PM

संवाददाता, पटना: निफ्ट पटना फैशन के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए मौका देगा. इसके लिए निफ्ट पटना कंटीन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम के तहत अप्रैल से दो नये कोर्स शुरू करेगा. कोर्स में एडमिशन लेकर निफ्ट में ही पढ़ाई कर सकेंगे. निफ्ट यह शॉट टर्म टर्म कोर्स वैसे लोगों के लिए शुरू करने जा रहा है जिन्हें फैशन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है. इन दोनों ही कोर्स में 30-30 सीटें होंगी. इन सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गयी है. इंटरव्यू 21 मार्च को होगा. रिजल्ट 28 मार्च को जारी कर दिया जायेगा. एडमिशन के लिए शुल्क जमा करने की तिथि चार अप्रैल व कक्षाएं सात अप्रैल से शुरू हो जायेगा. इन कोर्स में एडमिशन इंटरव्यू के आधार पर होगा. शॉर्ट टर्म के तहत दो कोर्स होगा. इसमें फैशन एंड क्लोथिंग टेक्नोलॉजी जो एक साल का होगा. इसमें विद्यार्थियों को फैशन और कपड़ा उद्योग में नवीनतम तकनीकों और प्रवृत्तियों के बारे में पढ़ाया जायेगा. 12वीं सफल स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. कोर्स शुल्क 81420 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं, फैशन मार्केटिंग यह छह महीने का कोर्स होगा. इस कोर्स में फैशन मार्केटिंग और ब्रांडिंग के बारे में पढ़ाया जायेगा. इसमें प्रमोशन, एडवरटाइजिंग, इ-कॉमर्स मार्केटिंग व अन्य चीजों के बारे पढ़ाया जायेगा. कोर्स शुल्क 37170 रुपये निर्धारित किया गया है. कोर्स में कोई ग्रेजुएट एडमिशन ले सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है