वर्षों पुराना नीम का पेड़, मस्जिद हुई क्षतिग्रस्त

patna news: पटना सिटी. वर्षों पुराना नीम का पेड़ जड़ से उखड़ने के बाद टहनी बुधवार को मस्जिद के कर्कट पर गिर गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 15, 2025 12:17 AM

पटना सिटी. वर्षों पुराना नीम का पेड़ जड़ से उखड़ने के बाद टहनी बुधवार को मस्जिद के कर्कट पर गिर गयी. जिससे कर्कट क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं पेड़ की गिरी टहनी से मस्जिद में बजू के लिए बने पानी की टंकी और पिलर का आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया. सुखद बात यह रही कि जड़ से उखड़े पेड़ की टहनी तार में फंस कर रह गयी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. तेज आवाज के साथ गिरे पेड़ की टहनी से अफरा-तफरी मच गयी. पेड़ जड़ से उखड़ गया है. ऐसे में खतरा कायम है. घटना चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित कमक शाह मस्जिद परिसर में बुधवार की दोपहर को घटी है. मस्जिद के सचिव ने बताया कि वो पांच से दस मिनट पहले मस्जिद से गये थे. इसी बीच में यह हादसा हुआ. सचिव विद्युत आपूर्ति को इसकी जानकारी देकर बिजली आपूर्ति बाधित करायी. हादसा में जली का तार भी क्षतिग्रस्त हो गया. सचिव ने बताया कि वन विभाग को भी सूचना दी गयी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ और कनीय अभियंता भी पहुंचे और तारों को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है