Bihar Cabinet 2025: बिहार चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा ने सेट किया परिवार, पत्नी बनीं विधायक, बेटे ने ली मंत्री पद की शपथ
Bihar Cabinet 2025: नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने गुरुवार को शपथ ली. इसमें एक ऐसे व्यक्ति ने भी शपथ ली जो इस बार चुनाव नहीं लड़े थे. इनको नाम या चेहरे से बहुत ही कम लोग पहचान पाए होंगे. इनका नाम दीपक प्रकाश है. आइये जानते हैं इनके बारे में...
Bihar Cabinet 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मौका मिला. इसमें से एक सीट पर उन्होंने अपनी पत्नी को उतारा और वो चुनाव जीत गईं. खुद उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा सांसद हैं. पत्नी विधायक बनीं है और अब उनके बेटे ने नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बिहार चुनाव में उन्होंने परिवार को सेट कर लिया.
बिना चुनाव लड़े ली मंत्री पद की शपथ
उपेंद्र कुशवाहा के बेटे का नाम दीपक प्रकाश है. उनको नाम और तस्वीर से बहुत ही कम लोग जानते हैं. दीपक प्रकाश कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर चुके हैं और एक मल्टीनेशनल कंपनी में भी काम कर चुके हैं. अब वो बिहार की राजनीति में एक्टिव हो गए हैं. एनडीए सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM ने इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. पार्टी को मिली छह सीटों में से चार पर वह जीत दर्ज करने में सफल रही.
इसके बावजूद उपेंद्र कुशवाहा ने मंत्री पद के लिए अपने किसी विधायक के बजाय अपने बेटे पर भरोसा दिखाया है, जबकि दीपक प्रकाश फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. उन्हें आगामी छह महीनों के भीतर विधानपरिषद या विधानसभा का सदस्य बनना होगा.
कुशवाहा की पार्टी किन सीटों पर जीती
उपेंद्र कुशवाहा के उम्मीदवार को बाजपट्टी, मधुबनी, सासाराम और दीनारा सीट से जीत मिली. बाजपट्टी में रामेश्वर कुमार महतो ने 3395 वोट से जीत हासिल की. उन्होंने राजद के मुकेश यादव को कड़े मुकाबले में हराया. मधुबनी में माधव आनंद को 20552 वोटों के अंतर से जीत मिली. सासाराम से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता ने 25000 के अधिक मार्जिन से और दिनारा में आलोक कुमार सिंह ने 10834 वोट से विपक्षी उम्मीदवार को हराया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पार्टी बनाने के 3 साल के भीतर परिवार को किया सेट
राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने 20 फरवरी 2023 को अपनी नई पार्टी की नींव रखी थी. पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी RLM को नीतीश सरकार में एक मंत्री पद मिला है. इससे पहले कुशवाहा ने 2013 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) बनाई थी, जिसे उन्होंने 2021 में जनता दल यूनाइटेड में विलय कर दिया था. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे को प्रदेश की राजनीति में मजबूत स्थान दिलाने के उद्देश्य से मंत्री बनवाया है. इसके अलावा 2030 तक उनकी पत्नी स्नेहलता भी विधानसभा में दिखेंगी.
इसे भी पढ़ें: 2024 में हार गए थे चुनाव, 2025 में दानापुर से बाहुबली को हराया, अब नीतीश कैबिनेट में मिली जगह
