जब बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा अपार तो भर जाएंगे भंडार, करें ये विशेष उपाय

होली 2020, 10 मार्च को रंगों की खेली जाएगी होली

By Radheshyam Kushwaha | March 6, 2020 6:59 AM

पटना: रंगों का पावन पर्व होली अब बस आने ही वाला है और बाजारों में इसकी रौनक देखी जा सकती है, पहले दिन होलिका दहन होता है तो दूसरे दिन रंग खेला जाता है, इस बार होली का मनभावन पर्व 9 मार्च को है. इस दिन शुभ मुहूर्त में होली पूजन के साथ ही होलिका दहन किया जाएगा. वहीं, 10 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. यहां आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जैसे आप दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय करते हैं और मां आप पर कृपा कर आपको सुख-समृद्धि से मालामाल करती है वैसे ही आप होली पर भी कुछ खास उपाय करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. मां लक्ष्मी से अगर आप भी मनचाहा वरदान पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक खास उपाय करना होगा, इसके लिए आपको पीली सरसों की जरूरत होगी. माना जाता है कि अगर होलिका दहन के दिन आप पीली सरसों से हवन करते हैं तो आप पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी और आप पर धन की झमाझम बारिश कर देगी और आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

होलिका दहन में आहुति डालने की भी परंपरा है. माना जाता है कि होलिका की अग्‍न‍ि में आहुति डालने से व्‍यक्‍त‍ि के सभी दोष और पाप मिट जाते हैं. होलिका दहन के समय सभी लोग एक जगह आकर आग में आहुति देते हैं. होलिका में कच्चे आम, नारियल, भुट्टे या सप्तधान्य, चीनी के बने खिलौने, नई फसल का कुछ भाग गेहूं, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर आदि की आहुति दी जाती है. लेकिन इस आ‍हुति को अगर राश‍ि के अनुसार डाला जाए तो ज्‍यादा अच्‍छा रहता है. होलिका दहन के दिन यदि आप सम्मत में अपने राशि अनुरूप पदार्थ अग्नि में डालते हैं तो भी पापों का शमन होता है.

राश‍ि के अनुसार दें आहुति

मेष और वृश्चिक राशि के लोग गुड़ की आहुत‍ि दें.

वृष राश‍ि वाले चीनी की आहुत‍ि दें.

मिथुन और कन्या राशि के लोग कपूर की आहुत‍ि दें.

कर्क के लोग लोहबान की आहुत‍ि दें.

सिंह राश‍ि के लोग गुड़ की आहुत‍ि दें.

तुला राश‍ि वाले कपूर की आहुत‍ि दें.

धनु और मीन के लोग जौ और चना की आहुत‍ि दें.

मकर और कुम्भ राश‍ि के लोग तिल को होलिका दहन में डालें.

Next Article

Exit mobile version