Weather: इस दिन से पड़ने लगेगी झुलसाने वाली गर्मी, IMD ने कर दिया क्लियर, खुद देख लीजिए…

Weather Update: बिहार में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल रखा है. किसानों को इस बारिश से काफी नुकसान हुआ है. कुछ दिनों तक बिहार में बारिश का यह दौर जारी रहने वाला है. वहीं, IMD ने यह भी क्लियर कर दिया है कि जल्द ही भीषण गर्मी पड़ने वाली है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 11, 2025 4:11 PM

Weather Update: बिहार में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. किसानों के फसल बर्बाद हो गए हैं. ठनका की वजह से बिहार में बीते 24 घंटे में करीब 60 लोगों की मौत भी हो चुकी है. आज भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. IMD ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. लेकिन, बारिश का यह दौर जल्द ही समाप्त होने वाला है. इसको लेकर IMD ने क्लियर कर दिया है. जल्द ही प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने लगेगी.

इस दिन तक होगी बारिश

Weather: इस दिन से पड़ने लगेगी झुलसाने वाली गर्मी, imd ने कर दिया क्लियर, खुद देख लीजिए… 3

IMD की लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 14 अप्रैल 2025 तक कई जिलों में बारिश होगी. इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. इसके बाद 15 अप्रैल से मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा. साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूरब की तरफ शिफ्ट हो जाएगा, जिसकी वजह से बारिश की स्थिति खत्म हो जाएगी. और एक बार फिर बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू होगा.

तापमान में भी होगी बढ़ोत्तरी

Weather: इस दिन से पड़ने लगेगी झुलसाने वाली गर्मी, imd ने कर दिया क्लियर, खुद देख लीजिए… 4

बीते दिनों से बिहार में हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. 4-6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बदलाव हुआ है. लेकिन, 15 अप्रैल से बिहार के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री का इजाफा देखने को मिल सकता है. वहीं अधिकतम तापमान में मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है.

ALSO READ: आंधी-तूफान बहा ले गया पुल, पड़ोसी राज्य से संपर्क टूटा, 20 हजार से अधिक लोग परेशान

ALSO READ: Bihar Rain: सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ, भारी से भारी बारिश की चेतावनी, बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट!