Patna News : बारिश से न्यू मार्केट व मस्जिद गली में जलजमाव

रविवार को हुई भारी बारिश के बाद पटना जंक्शन और इसके आसपास के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

By SANJAY KUMAR SING | August 11, 2025 2:02 AM

संवाददाता, पटना : रविवार को हुई भारी बारिश के बाद पटना जंक्शन और इसके आसपास के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के तुरंत बाद न्यू मार्केट और मस्जिद गली में एक फुट से अधिक पानी जमा हो गया. इस कारण फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले करीब 50 से अधिक व्यापारियों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ीं. वहीं, मस्जिद गली में कई स्थायी दुकानों के भीतर पानी घुस गया. दुकानदारों ने बताया कि निचला हिस्सा होने के कारण आये दिन पानी प्रवेश कर जाता है. जलजमाव के कारण उनका व्यापार प्रभावित हुआ. वहीं, आर ब्लॉक के पास स्थित हार्डिंग रोड पर भी पानी भर गया. इससे आवागमन में दिक्कतें आयीं. सड़क पर कई दिन पहले से पानी जमा था. इससे संक्रमण का भी खतरा है. वहीं, पटना जंक्शन परिसर में किच-किच हुआ. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

शहर में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर

पटना और आसपास के जिलों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 नवंबर तक जिले में मानसून प्रभावी रहेगा. वहीं, रविवार को भी शहर में कई बार बारिश हुई. रविवार को आठ एमएम बारिश दर्ज की गयी. वहीं शहर का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राहत : दूसरे दिन भी कम हुआ गंगा का पानी

पटना में गंगा का जल स्तर में रविवार को भी कमी आयी. 24 घंटे में दीघा घाट पर 37 सेंटीमीटर व गांधी घाट पर 19 सेंटीमीटर की कमी आयी है. वहीं, मनेर में 36 सेंटीमीटर, दानापुर में 36 सेंटीमीटर व बंका घाट पर 24 सेंटीमीटर की कमी आयी. प्रयागराज व बनारस में जल स्तर कम होने से पटना में भी जल स्तर में कमी हो रही है. रविवार को शाम पांच बजे दीघा घाट पर जल स्तर 51.13 मीटर, गांधी घाट पर 49.82 मीटर, मनेर में 52.85 मीटर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है