जलापूर्ति पाइप फटा, सड़कों पर बह रहा पानी

patna news: पटना सिटी. वार्ड संख्या 66 के लंगूर गली में मजार के समीप में जलापूर्ति पाइप फटने की वजह से पानी सड़क पर बह रहा है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 13, 2025 12:06 AM

पटना सिटी. वार्ड संख्या 66 के लंगूर गली में मजार के समीप में जलापूर्ति पाइप फटने की वजह से पानी सड़क पर बह रहा है. इस कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा. दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है. स्थिति यह है कि सड़क पर पानी बहने की वजह से लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गली में जलजमाव की समस्या हो गयी है. समस्या झेल रहे नागरिकों ने इसकी जानकारी पार्षद कांति देवी व पूर्व पार्षद सह प्रतिनिधि मनोज गोप को दी. पार्षद ने जलपर्षद को इसकी सूचना दी है. बताया जाता है कि गड्ढा खोदने की वजह से वहां पर पानी और जमा हो गया है. पूर्व पार्षद ने कहा कि मरम्मत का कार्य आरंभ कराने के लिए जल पर्षद को कहा गया है. उम्मीद है कि शुक्रवार तक जलापूर्ति पाइप की मरम्मत करा सुचारू ढंग से पानी की आपूर्ति बहाल करा दी जायेगी. सड़कों पर जमा पानी को भी साफ कराया जायेगा. पार्षद ने बताया कि उक्त मुहल्ले में किला रोड स्थित गौशाला और मंगल तालाब की बोरिंग से पानी की आपूर्ति होती है. फिलहाल हरिमंदिर गली से हाजीगंज को जोड़ने वाले इस संपर्क पथ में जलजमाव की वजह से आवाजाही करने वालों का परेशानी उठानी पड़ रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है