जलापूर्ति पाइप लाइन लीकेज से बह रहा पानी

patna news: पटना सिटी. जलापूर्ति पाइप फटने की वजह से सड़कों व नाले में सैकड़ों लीटर पानी बह कर बर्बाद हो रहा है. यह स्थिति है बहादुरपुर थाना के न्यू अजीमाबाद कॉलोनी और रामपुर नहर रोड की.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 22, 2025 12:25 AM

पटना सिटी. जलापूर्ति पाइप फटने की वजह से सड़कों व नाले में सैकड़ों लीटर पानी बह कर बर्बाद हो रहा है. यह स्थिति है बहादुरपुर थाना के न्यू अजीमाबाद कॉलोनी और रामपुर नहर रोड की. स्थानीय निवासियों की पीड़ा यह है कि लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा. आ भी रही है तो दूषित पानी. सड़क पर पानी बहने की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार बबलू ने बताया कि इन मुहल्लों में पानी की समस्या थी. इसके लिए जलापूर्ति पाइप बिछाने का काम किया गया. इसके बाद शनिचरा के पास जलापूर्ति पाइप को जोड़ा गया. जिससे कुछ हद पानी की समस्या का समाधान हुआ.

लेकिन पाइप लाइन में जोड़ाई ठीक से नहीं होने की स्थिति में जलापूर्ति पाइप लीकेज हो गया. इस वजह से सैदपुर नहर और सड़क पर पानी बह रहा है. जिससे लोगों की समस्या यथावत हो गयी है. समिति के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने चेताया है कि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया. तो इसके खिलाफ संघर्ष किया जायेगा.

सड़क व नाला बनने मिलेगा जलजमाव से मुक्ति

पटना सिटी. वार्ड संख्या 72 के में दीदारगंज खुरानिया गांव में होने वाले जलजमाव से अब लोगों को निजात मिल जायेगा. पार्षद संध्या यादव ने सोमवार को नवनिर्मित सड़क व नाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि बरसात के समय जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी. आवाजाही का सुगम मार्ग भी मिल जायेगा. पार्षद प्रतिनिधि अनिल यादव ने कहा कि वार्ड के विकास को प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है. अन्य गलियों की सूची तैयार की गयी है. जिसका निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है