पीयू : मीडिया सेंटर की मदद से शिक्षक लेक्चर कर सकेंगे अपलोड, कमेटी की गयी गठित

पटना विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मीडिया लैब तैयार किया गया है.

By AMBER MD | January 15, 2026 6:28 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मीडिया लैब तैयार किया गया है. मीडिया सेंटर में हाइटेक स्टूडियो होगा, जिसकी मदद से शिक्षक अपने विषय और पाठ्यक्रम से जुड़े लेक्चर को रिकॉर्ड कर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर साझा करेंगे. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नमिता सिंह ने बताया कि ऑनलाइन स्टूडियो की मदद से शिक्षक वीडियो कंटेंट तैयार करने के साथ उसे अपलोड भी करेंगे, जिसका फायदा विद्यार्थियों को होगा. विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार शालिनी ने मीडिया संचालित करने और मीडिया लैब की फंक्शनिंग के लिए छह सदस्यीय टीम गठित की है. मीडिया सेंटर के इंचार्ज प्रो अतुल्य आदित्य पांडेय को बनाया गया. इसके साथ ही पांच सदस्यों में डॉ अशोक कुमार झा, डॉ संजय कुमार, डॉ कुमार सत्येंद्र यादव, डॉ भावुक शर्मा और डॉ वीरेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है