सीआइएमपी में होगा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2026 का आयोजन
चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान (सीआइएमपी) शुक्रवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर अविन्या बिहार 2.0 कार्यक्रम की मेजबानी करेगा
संवाददाता, पटना
चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान (सीआइएमपी) शुक्रवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर अविन्या बिहार 2.0 कार्यक्रम की मेजबानी करेगा. यह आयोजन मीठापुर संस्थागत क्षेत्र स्थित सीआइएमपी परिसर में होगा. कार्यक्रम का आयोजन बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा किया जा रहा है. जिसमें सीआइएमपी-बीआइआइएफ, सीआइएमपी और टाइ पटना सहयोगी भूमिका निभा रहे हैं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल होंगे. कार्यक्रम में स्टार्टअप्स के लिए दो मास्टरक्लास, पांच स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता, नये उत्पादों का शुभारंभ, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर और स्टार्टअप स्टॉलों का प्रदर्शन होगा. इस आयोजन का उद्देश्य बिहार में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना तथा राज्य को एक मजबूत स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
