बीडी कॉलेज : युवा और इतिहास विषय पर मिनी टॉक प्रतियोगिता का आयोजन

गुरुवार को मिनी टॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By AMBER MD | January 15, 2026 6:54 PM

संवाददाता, पटना

बीडी कॉलेज पटना के प्राचीन इतिहास, संस्कृति व पुरातत्व विभाग द्वारा साप्ताहिक शैक्षणिक कार्यक्रम गुरु गौरव के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को मिनी टॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विषय युवा और इतिहास : अतीत से भविष्य की ओर रखा गया था. यह आयोजन कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो डॉ रत्ना अमृत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने तीन मिनट की समय-सीमा में अपने विचारों को प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में अमन कुमार सहनी प्रथम, अमन कुमार द्वितीय व असद अख्तर तृतीय स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है