एएन कॉलेज : एनडीआरएफ ने आपदा में बचाव के लिए किया मॉक ड्रिल

एएन कॉलेज के परिसर में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया.

By AMBER MD | January 15, 2026 6:07 PM

संवाददाता, पटना

एएन कॉलेज के परिसर में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे. मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ टीम ने सबसे पहले भूकंप की स्थिति में लोगों को सुरक्षित निकालने, घायलों को प्राथमिक सहायता देने तथा अफरा-तफरी से बचने के तरीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया. इसके बाद भवन में आग लगने की स्थिति में आग से बचाव, सुरक्षित निकासी और आपातकालीन कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों व आम लोगों को आपदा के समय सतर्क रहने, सही निर्णय लेने और जान की क्षति को कम करने के प्रति जागरूक करना था. एनएसएस स्वयंसेवकों और छात्रों ने मॉक ड्रिल में सक्रिय भागीदारी करते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की. कॉलेज प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किये जाने चाहिए ताकि समाज आपदा के समय अधिक सुरक्षित और तैयार रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है