Voter Adhikar Yatra: आज तेजस्वी यादव और माले नेता दीपांकर संभालेंगे यात्रा की कमान, लखीसराय से जुड़ेंगे राहुल

Voter Adhikar Yatra: बिहार में जारी महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज शेखपुरा से होते हुए लखीसराय पहुंचेगी. इस दौरान तेजस्वी यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य यात्रा का कमान संभालेंगे. राहुल गांधी दिल्ली से लौटकर लखीसराय में यात्रा में दोबारा शामिल होंगे. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | August 21, 2025 10:23 AM

Voter Adhikar Yatra: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज यानी गुरुवार को शेखपुरा जिले के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से दोबारा शुरू होगी. इस दौरान यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य करेंगे. यात्रा पटेल चौक और कॉलेज मोड़ होते हुए चेवाड़ा चौक से होकर लखीसराय पहुंचेगी. रामगढ़ चौक के पास थोड़ी देर रुकने के बाद काफिला आगे बढ़ेगा और गांधी मैदान में दोपहर का विश्राम होगा. यहीं पर राहुल गांधी दिल्ली से आकर यात्रा में शामिल होंगे, क्योंकि शुरुआत में वे उपराष्ट्रपति पद के महागठबंधन प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

जमालपुर विधानसभा में टी ब्रेक

शाम चार बजे लखीसराय बाजार समिति स्थित पेट्रोल पंप से यात्रा निकलकर विद्यापीठ चौक होते हुए जमालपुर विधानसभा के हेमजापुर पहुंचेगी, जहां टी ब्रेक रखा गया है. इसके बाद यात्रा मुंगेर के साफियाबाद एयरपोर्ट ग्राउंड पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा.

“20 सालों में बिहार ने बहुत कष्ट झेला है”

इससे पहले 19 अगस्त को यात्रा शेखपुरा के बरबीघा में समाप्त हुई थी. वहां श्रीकृष्ण सिंह चौक पर राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवा वोट चोरी नहीं होने देंगे. गरीबों के पास आज सिर्फ वोट बचा है और अगर यह छिन गया तो सबकुछ खत्म हो जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर कई राज्यों में चुनावों में धांधली कराने का आरोप लगाया. वहीं तेजस्वी यादव ने भी लोगों से कहा कि बीते 20 वर्षों में बिहार ने बहुत कष्ट झेला है. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है और अब बदलाव का समय आ गया है. सभा के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए जबकि तेजस्वी यादव पटना चले गए.

ALSO READ: PM Modi Bihar Visit: वोटर अधिकार यात्रा के बीच कल बिहार आ रहे पीएम मोदी, करोड़ों की देंगे सौगात