Voter Adhikar Yatra का आज 8वां दिन, पूर्णिया से शुरू होकर अररिया पहुंचेगा राहुल-तेजस्वी का काफिला
Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आज यानी 24 अगस्त को पूर्णिया के खुश्कीबाग से शुरू होकर अररिया व नरपतगंज तक जाएगी. इसी बीच एनडीए का विधानसभा सम्मेलन भी जारी है. यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई है. पढ़ें पूरी खबर…
Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा 24 अगस्त को पूर्णिया के खुश्कीबाग से शुरू होगी. यह यात्रा चांदनी चौक और अररिया होते हुए नरपतगंज तक जाएगी. इस दिन का रूट सीमांचल के उन इलाकों से होकर गुजरेगा, जहां बड़ी संख्या में लोग सीधे तौर पर इस अभियान से जुड़ेंगे.
एनडीए ने शुरू किया विधानसभा सम्मेलन
वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन की इस यात्रा के बीच एनडीए ने भी अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. एनडीए का विधानसभा सम्मेलन 23 अगस्त से शुरू हुआ है, जो 24 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान अलग-अलग विधानसभाओं में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
रविवार को पूर्णिया में राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए हैं. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, महेंद्रपुर-चांदपुर रोड और गुंडा चौक-बीरपुर रोड पर सुबह 6 से 9 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. वहीं, जीरो माइल से खुश्कीबाग होते हुए लाइन बाजार तक जाने वाली सड़क पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक व्यावसायिक मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 131 ए पर भी पूर्णिया जिला सीमा के भीतर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी.
