Voter Adhikar Yatra का आज दूसरा दिन, औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की नेतृत्व वाली वोटर अधिकार यात्रा का आज बिहार में दूसरा दिन है. आज यह यात्रा औरंगाबाद से शुरू हुई है. आज राहुल गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पढे़ं पूरी खबर…
Voter Adhikar Yatra: बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा जारी है, जिसमें तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. आज इस यात्रा का दूसरा दिन है. सुबह 8 बजे औरंगाबाद के कुटुंबा से इसकी शुरुआत होगी. यह पदयात्रा रविवार को सासाराम से लालू यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई थी. यात्रा के दौरान महागठबंधन नेताओं ने एनडीए और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं. यह 16 दिवसीय यात्रा एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी.
आज औरंगाबाद में कार्यक्रम इस प्रकार है:
- सुबह 8:00 बजे: यात्रा की शुरुआत अंबा-कुटुंबा से होगी.
- सुबह 9:30 बजे: राहुल गांधी देव के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर जाएंगे.
- दोपहर में: गुरारू, गया में नेताओं का सामूहिक लंच होगा.
- शाम 6:30 बजे: गया के खालिस पार्क चौक पर जनसभा आयोजित होगी.
- रात में: राहुल गांधी रसलपुर क्रिकेट ग्राउंड में रात्रि विश्राम करेंगे.
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर किया हमला
बीते दिन सासाराम से इस वोटर अधिकार यात्रा का आगाज हुआ. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन बिहार में खैनी के साथ चूना रगड़ दिया जाता है और चबा दिया जाता है. बिहारियों को कमजोर समझने की भूल न करें. बिहारी गरीब है, लेकिन गांव-देहात का बच्चा तीखी मिर्ची का काम करता है. बिहार में बेइमानी नहीं होने देंगे.
ALSO READ: Voter Adhikar Yatra को बताया “पंक्चर यात्रा”, बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने राहुल गांधी पर कसा तंज
