Voter Adhikar Yatra के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस नेता के पास पहुंचा युवक, लिपटने की कोशिश
Voter Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन पूर्णिया से राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और मल्लिकार्जुन खड़गे संग यात्रा शुरू की है. आदिवासी नृत्य से राहुल गांधी का स्वागत हुआ. यात्रा के दौरान आज राहुल बुलेट चलाते दिखे. इसी बीच एक युवक राहुल से लिपटने की कोशिश की. पढ़ें पूरी खबर…
Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा रविवार को अपने 8वें दिन पूर्णिया से दोबारा शुरू हुई है. इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद हैं. पूर्णिया में राहुल और तेजस्वी का आदिवासी नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया, जहां कलाकार मांदर और ढोल की थाप पर झूमते नजर आए.
ढाबे पर करीब 20 मिनट रुके राहुल
यात्रा के दौरान राहुल गांधी बुलेट मोटरसाइकिल चलाते दिखे. राहुल गांधी ने करीब 2 किलोमीट तक बुलेट चलायी. उनके पीछे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे, जबकि दूसरी बुलेट पर तेजस्वी यादव अपने बॉडीगार्ड के साथ नजर आए. पूर्णिया से अररिया जाते समय जलालगढ़ ब्लॉक में राहुल गांधी ने एक ढाबे पर रुककर चाय पी और करीब 20 मिनट तक वहीं रुके.
राहुल गांधी के पास पहुंचा युवक
पूर्णिया में रोड शो के दौरान एक अनोखा वाकया भी देखने को मिला. बुलेट पर बैठे राहुल गांधी के सामने अचानक उनका एक प्रशंसक आ गया और उनसे लिपट गया. इसके बाद राहुल की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने उस युवक को साइड कर दिया. इस घटना को राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है.
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
रविवार को पूर्णिया में राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए हैं. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, महेंद्रपुर-चांदपुर रोड और गुंडा चौक-बीरपुर रोड पर सुबह 6 से 9 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. वहीं, जीरो माइल से खुश्कीबाग होते हुए लाइन बाजार तक जाने वाली सड़क पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक व्यावसायिक मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 131 ए पर भी पूर्णिया जिला सीमा के भीतर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी.
