Vote Adhikaar Yatra: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन आज,पहले दिन की 60 किमी सफर

Vote Adhikaar Yatra: बिहार में राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा का आज दूसरा दिन है. पहले दिन राहुल-तेजस्वी ने 60 किमी की सफर की.

By Pratyush Prashant | August 18, 2025 11:51 AM

Vote Adhikaar Yatra: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज यानी सोमवार को दूसरा दिन है. आज वोट अधिकार यात्रा औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर से शुरू होकर अंबा और कुटुंबा होते हुए रफीगंज पहुंची. शाम तक दोनों नेता गया जिले के गुरारू पहुंचे, जहां खलीस पार्क में सभा को संबोधित किया गया. यहीं पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का रात्रि विश्राम भी तय है.

वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन आज

Vote adhikaar yatra: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन आज,पहले दिन की 60 किमी सफर 3

हालांकि फिलहाल यात्रा पैदल मार्च के बजाय वाहनों से की जा रही है, लेकिन इस दौरान राहुल और तेजस्वी लगातार स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. जगह-जगह कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं ने झंडे-बैनर के साथ नेताओं का स्वागत किया. बता दें कि, यात्रा के पहले दिन राहुल-तेजस्वी ने करीब 60 किलोमीटर का सफर तय किया. इस दौरान दोनों नेता कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे.

सासाराम से हुआ शुभारंभ

Vote adhikaar yatra: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन आज,पहले दिन की 60 किमी सफर 4

पहले दिन की यात्रा का शुभारंभ सासाराम के सुअरा हवाई अड्डा से हुआ. जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे हरी झंडी दिखाई. दोपहर बाद शुरू हुई यात्रा डेहरी होते हुए शाम को औरंगाबाद जिले के कुटुंबा पहुंची. यहां राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया और फिर बभंडी ग्राउंड में रात्रि विश्राम किया.

चुनाव आयोग ने मांगा हलफनामा

इसी बीच, राहुल गांधी के हालिया बयानों पर चुनाव आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई है. आयोग ने कांग्रेस नेता को सात दिन का समय देते हुए निर्देश दिया है कि वे या तो अपने आरोपों के समर्थन में शपथपत्र और सबूत पेश करें या फिर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें. आयोग ने कहा कि यदि सबूत पेश नहीं किए गए तो इन आरोपों को बेबुनियाद माना जाएगा.

16 दिन चलेगी यात्रा

राहुल गांधी ने शनिवार (17 अगस्त) को सासाराम से 16 दिन लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की थी. यह यात्रा 20 से ज्यादा जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगी. इसका समापन 1 सितंबर को पटना में विशाल रैली के साथ होगा, जिसमें INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

Also Read: Sitamarhi Vidhaanasabha: सीतामढ़ी, जनकनंदिनी की धरती पर नक्सल धमक और आज़ादी का बिगुल