शपथ से पहले भोजपुरी कविता सुनाने लगे विनय बिहारी, प्रोटेम स्पीकर ने टोका तो बोले- भोजपुरी को दर्जा नहीं देना चाहते क्या?

Bihar Vidhansabha Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सबसे ज्यादा सुर्खियां लौरिया के विधायक विनय बिहारी ने बटोरीं. भोजपुरी में शपथ लेने की अनुमति मांगने से लेकर गाथा सुनाने पर हुई नोकझोंक तक, उनके अंदाज ने सदन का माहौल पूरी तरह बदल दिया.

By Abhinandan Pandey | December 2, 2025 3:06 PM

Bihar Vidhansabha Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन ने नए राजनीतिक संकेतों और रोचक घटनाओं का साक्षी बना. सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए. चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक साथ उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी तक छोड़ने पहुंचे. सदन में भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया.

नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार को बधाई देते हुए उनके कामकाज और अनुभव की तारीफ की. साथ ही उन्होंने सभी विधायकों से खड़े होकर नए अध्यक्ष को प्रणाम करने की अपील की, जिसे सदन ने एकमत होकर स्वीकार किया.

शपथ से पहले भोजपुरी की गाथा सुनाने लगे विनय बिहारी

दिन की शुरुआत शपथ ग्रहण से हुई. पहले दिन शपथ न ले पाए सात विधायकों में से पांच ने आज शपथ ली. सबसे पहले मंत्री मदन सहनी ने शपथ ग्रहण किया. इसके बाद जैसे ही लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी का नाम आया, सदन में हल्की हलचल बढ़ गई. विनय बिहारी ने प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव से पूछा कि क्या वह भोजपुरी में शपथ ले सकते हैं. स्पीकर ने अनुमति दी, लेकिन विनय बिहारी शपथ से पहले भोजपुरी की गाथा सुनाने लगे.

‘भोजपुरी कविता नहीं पढ़ सकता क्या?’

उनके शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर ने टोका- ‘जो आपको दिया गया है, उसे पढ़िए.’

इस पर विनय बिहारी बोले- शपथ तो लेंगे ही, लेकिन भोजपुरी कविता नहीं पढ़ सकता क्या? भोजपुरी 32 जिलों की भाषा है, इसे भी सम्मान मिलना चाहिए. कुछ सदस्यों की आपत्ति के बाद उन्होंने साफ कहा- मैं गायक बनकर ही विधायक बना हूं.’ लेकिन अंत में उन्होंने हिंदी में ही शपथ ली.

जीवेश मिश्रा ने संस्कृत में ली शपथ

उनके बाद जीवेश मिश्रा ने संस्कृत में शपथ लेकर सदन में एक अलग ही माहौल बना दिया. हालांकि कुचायकोट से अमरेंद्र कुमार पांडेय और मोकामा से अनंत सिंह दूसरे दिन भी सदन से अनुपस्थित रहे, जिसके कारण दोनों ने शपथ नहीं ली.

Also Read: Chirag Paswan Dance Video: चिराग पासवान का डांस वीडियो वायरल, अपनी ही फिल्म के गाने ‘कट्टो गिलहरी छमक छल्लो रानी’ पर थिरके