Vijay Kumar Chaudhary: दो वोटर कार्ड पर सियासी संग्राम, नीतीश कुमार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा- नियम के खिलाफ, तुरंत करें रद्द
Vijay Kumar Chaudhary: बिहार की सियासत में इन दिनों एक कार्ड का खेल चल रहा है—और ये खेल ताश का नहीं, वोटर कार्ड का है. दो-दो वोटर कार्ड रखने के आरोप ने राजनीति को गरमा दिया है.
Vijay Kumar Chaudhary: तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो वोटर कार्ड होने के मुद्दे पर सियासी तूफ़ान खड़ा हो गया है. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने साफ कहा कि यह पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है और चुनाव आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, इस विवाद के बीच राहुल गांधी का “एटम बम” वाला बयान भी सियासी बहस में नया मसाला डाल रहा है.
वोटर कार्ड विवाद में गरमी
बिहार में दो-दो वोटर कार्ड रखने को लेकर आरजेडी और एनडीए के बीच तीखे वार-पलटवार हो रहे हैं. मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश स्पष्ट हैं—किसी भी व्यक्ति के पास केवल एक वैध वोटर कार्ड होना चाहिए. उन्होंने कहा—
“अगर किसी के पास दो कार्ड हैं, तो उसमें से एक जो वास्तविक निवास से मेल नहीं खाता, उसे तुरंत सरेंडर करना चाहिए.”
चौधरी ने यह भी बताया कि तेजस्वी यादव ने खुद अपने दो वोटर कार्ड होने की बात सार्वजनिक की थी, जबकि विजय सिन्हा के मामले में यह बात उन्होंने खुद नहीं उठाई थी.
चुनाव आयोग पर विपक्ष के आरोप बेबुनियाद
विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग पर महीनों से आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है.
उन्होंने कहा—
चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाना सही नहीं है, खासकर तब जब प्रमाण ही न हों.”
राहुल गांधी के ‘एटम बम’ बयान पर विवाद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “एटम बम” वाले बयान ने भी माहौल गर्मा दिया है. राहुल ने दावा किया था कि उनके पास ऐसा हथियार है जो बिहार चुनावों को बदल सकता है. इस पर एनडीए नेताओं ने तंज कसते हुए कहा—
“पूरा देश और इलेक्शन कमीशन तैयार है, लेकिन राहुल गांधी पुराने कर्नाटक चुनाव के किस्से सुना रहे हैं.”
लोकतंत्र, साईं बाबा और जीरो टॉलरेंस नीति
विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है.
उन्होंने कहा—
“हम लोकतंत्र के नियमों और साईं बाबा की आशीर्वाद में पूरी आस्था रखते हैं. अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे कानून के मुताबिक सजा दी जाती है. यही अच्छी सरकार की पहचान है.”
Also Read:sooryagadha vidhaanasabha: सूर्यगढ़ा,जहाँ शेरशाह की तलवार जीती और आज़ादी की आग भी भड़की
