Liger के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे विजय देवरकोंडा, ग्रेजुएट चायवाली के स्टॉल पर ली चाय की चुस्की

'लाइगर' के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने शहर की गलियों में घूमकर चाय की चुस्की ली. विजय फिल्म के प्रमोशन के दौरान पटना की ग्रेजुएट चायवाली के स्टाल पर पहुंचे जहां उन्होंने चाय पीने के साथ खूब मस्ती की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2022 2:34 PM

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे आजकल अपने आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी क्रम में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने विजय पटना पहुंचे जहां उन्होंने अपनी चाय के लिए मशहूर ‘ग्रेजुएट चायवाली’ के चाय की चुसकियां भी ली. लाइगर फिल्म से जहां विजय बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं, वहीं अनन्या पांडे साउथ में अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं.

‘लाइगार’ हिन्दी में विजय की पहली फिल्म 

विजय की हिन्दी में शूट की गई यह पहली फिल्म होने के कारण उनके फैंस के लिए यह काफी अहम फिल्म मानी जा रही है. 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ का लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ये दोनों कलाकार अपनी फिल्म का जगह-जगह जाकर जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. इसी क्रम में विजय को पटना की गलियों में चाय की चुस्की लेते हुए देखा गया.

Liger के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे विजय देवरकोंडा, ग्रेजुएट चायवाली के स्टॉल पर ली चाय की चुस्की 3
ग्रेजुएट चायवाली के स्टॉल पर ली चाय की चुस्की 

दरअसल सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन के लिए आज पटना पहुंचें. इसी दौरान अभिनेता पटना में मशहूर ‘ग्रेजुएट चायवाली’ के स्टॉल पर पहुंचें. जहां विजय ने चाय का मजा लेने के साथ-साथ स्टॉल के स्टाफ के साथ खूब मस्ती की और साथ ही वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए. विजय को पटना की गलियों में ऐसे घूमते देख फैंस दीवाने हो गए थे. इससे यह भी साबित होता है की विजय अपनी आने वाली इस फिल्म के लिए सिरियस हैं.

Liger के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे विजय देवरकोंडा, ग्रेजुएट चायवाली के स्टॉल पर ली चाय की चुस्की 4
फिल्म का गाना आफत हुआ रिलीज 

पटना में लाइगर के प्रमोशन की शुरुआत से पहले फिल्म का नया गाना ‘आफत’ भी रिलीज किया गया. इस गाने में विजय और अननया की हॉट केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है. उनकी केमिस्ट्री में चार चांद लगाने का काम तनिष्क बागची और जहरा खान की आवाज ने किया है. पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘लाइगर’ हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version