VIDEO: तिलक में बार बालाओं के सामने युवकों ने चलाई गोली, देखें वीडियो 

Viral VIDEO of Firing in Patna: पटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भोजपुरी गाने के धुन पर झूम रही बार बालाओं के सामने फायरिंग हो रही है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

By Nishant Kumar | December 2, 2025 2:30 PM

VIDEO of Firing in Wedding: पटना के नौबतपुर के रामचरण छतनी गांव में रविवार रात तिलक समारोह में डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में भोजपुरी गाना ‘नमवा ध देबू त छुई ना परशासन…’ की धुन पर झूम रही बार बालाओं के सामने युवकों ने तमंचे और बंदूक से कई राउन्ड धाधुंध फायरिंग की. 

VIDEO: इलाके में फैली दहशत 

बार बालाओं के सामने खुलेआम हो रही फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.