Vande Bharat: होली पर चलेगी पटना से वंदेभारत स्पेशल, राजधानी से पहले पहुंचेगी दिल्ली
Vande Bharat: होली पर पटना से वंदेभारत स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हो जायेगी. जो करीब एक हजार किलोमीटर का सफर 12 घंटे से भी कम समय में पूरा कर लेगी.
Vande Bharat: पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब जल्द पटना दिल्ली रूट पर नयी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी. हालांकि इसकी शुरुआत पहले होली स्पेशल के तौर पर की जायेगी, इसके बाद इस ट्रेन को यात्रियों के लिए नियमित कर दिया जायेगा. रेलवे से जुड़े जानकारों के अनुसार अब तक की वंदेभारत ट्रेन में दिल्ली की दूरी सबसे अधिक होगी. वंदेभारत की इस रैक को चेन्नई स्थित इंट्रीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है और इसका संचालन पूर्व मध्य रेलवे की ओर से किया जायेगा.
12 घंटे से भी कम समय में दिल्ली पहुंचेंगे यात्री
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यदि पटना से दिल्ली वंदेभारत चलती है तो यह ट्रेन देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हो जायेगी. जो करीब एक हजार किलोमीटर का सफर 12 घंटे से भी कम समय में पूरा कर लेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली और पटना के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सफर के साथ सफर करने का मौका मिलेगा. वहीं वर्तमान में राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी करीब 12:30 घंटे का समय लेती है.
राजधानी के आगे-आगे चलेगी वंदेभारत
तय रूट के अनुसार इस ट्रेन को तेजस राजधानी के आगे-आगे चलाने की तैयारी की गयी है. पटना नयी दिल्ली वंदेभारत पटना जंक्शन से रात 19 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. जबकि वापसी में यह ट्रेन नयी दिल्ली से सुबह 8:25 पर रवाना होगी और रात 20 बजे पटना जंक्शन आ जायेगी. यह ट्रेन पटना के बाद आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के बाद सीधे नयी दिल्ली स्टेशन रुकेगी. वहीं तेजस राजधानी भी राजेंद्र नगर टर्मिनल से 7:10 व जंक्शन से 7:35 बजे खुलती है. इससे ठीक 35 मिनट पहले वंदेभारत को प्रस्थान करने की तैयारी की गयी है. हालांकि पूर्व मध्य रेलवे में इसका अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है. नोटिफिकेशन आते ही जल्द इसे चलाने की तैयारी शुरू कर दी जायेगी.
Also Read: Bihar Train: वाराणसी मंडल में मेगा ब्लॉक, आम्रपाली सहित कई ट्रेनों के बदले मार्ग
