यूजीसी नेट 25 से 29 जून तक दो शिफ्ट में

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जून सत्र के यूजीसी नेट का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है.

By ANURAG PRADHAN | June 7, 2025 10:02 PM

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जून सत्र के यूजीसी नेट का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार, 85 विषयों के लिए परीक्षा 25 से 29 जून के बीच आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से छह बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के 10 दिन पहले वेबसाइट पर सिटी स्लिप जारी कर दी जायेगी. समस्या होने पर यूजीसी नेट जून 2025 हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर या इमेल ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है