26 जून को होने वाले यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 26 जून को होने वाले यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

By ANURAG PRADHAN | June 23, 2025 6:30 PM
26 जून को होने वाले यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 26 जून को होने वाले यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इस दिन निर्धारित है, वे अब अपना एडमिट कार्ड ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में करना होगा. यूजीसी नेट जून 2025 के लिए 25, 26, 27 और 28 जून को होने वाली परीक्षाओं के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी थी. एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर एक वैध फोटो पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जायेगी. पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version