महिला वकील का यौन शोषण करने वाला टाइपिस्ट गिरफ्तार
महिला वकील से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले टाइपिस्ट जितेंद्र कुमार को एसकेपुरी थाना की पुलिस ने हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
संवाददाता, पटना
महिला वकील से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले टाइपिस्ट जितेंद्र कुमार को एसकेपुरी थाना की पुलिस ने हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. फरवरी में महिला वकील ने एसकेपुरी थाने में एक सीनियर वकील और उसके टाइपिस्ट के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू की. एसकेपुरी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टाइपिस्ट जितेंद्र कुमार हाजीपुर अपने घर पर है. केस की आइओ ने टीम के साथ हाजीपुर में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया.प्रशिक्षण के लिए सीनियर वकील के पास जाती थी महिला वकील
पीड़िता पटना की रहने वाली है. कुछ साल पूर्व प्रशिक्षण के लिए वह सीनियर अधिवक्ता के पास जाती थी. उसने आरोप लगाया था कि मौका देखकर सीनियर वकील उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. सीनियर वकील की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने टाइपिस्ट से मिलकर अपनी आपबीती बतायी. इस बीच टाइपिस्ट उसका साथ देने के बहाने दोस्ती कर लिया. फिर शादी का झांसा दिया और पीड़िता को अगल-अलग स्थान पर ले गया और उसके साथ यौन शोषण किया. जब पीड़िता टाइपिस्ट पर शादी का दबाव बनाने लगी, तो वह मुकर गया. इसके बाद महिला वकील ने एसकेपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
