हत्या की साजिश रचते दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
patna news: दानापुर. शाहपुर पुलिस ने हत्या की साजिश रचते दियारा के गंगहरा हाइस्कूल से दो अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
दानापुर. शाहपुर पुलिस ने हत्या की साजिश रचते दियारा के गंगहरा हाइस्कूल से दो अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के पास से चोरी की बाइक बरामद की गयी है और दो मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तार सूरज कुमार उर्फ राजा गंगहारा शाहपुर व दुल्हिनबाजार खपुरी निवासी अजीत कुमार है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि वाहन चेकिंग और फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गंगहारा हाइस्कूल के पास बाइक सवार दो युवक व एक व्यक्ति की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो बाइक सवार बदमाश भागने लगे तो पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को धर दबोचा गया. गिरफ्तार सूरज व अजीत की तलाशी में दो मोबाइल जब्त किया गया है और चोरी की बाइक पर नंबर प्लेट बदलकर परिचालन किया जा रहा है. एएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक अपराधी का शादी समारोह में डांसर के दौरान फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. गिरफ्तार सूरज पर नौबतपुर थाने में आर्म्स व गोली चलाने का मामला दर्ज है. गिरफ्तार अजीत पर हत्या के मामले में जेल जा चुका है. दोनों अपराधियों जेल से छूटने के बाद संगीन अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार अजीत व सूरज से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मारपीट में तीन लोग जख्मी
पंडारक. कोन्दी गांव में घरेलू विवाद को लेकर परिजनों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में दो माया देवी व अशोक पासवान का उपचार पंडारक अस्पताल में कराया गया. हालांकि इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर आवेदन दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
