Patna News : बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहे पिता-पुत्र गिरफ्तार
एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने दीदारगंज के निजामपुर में छापेमारी कर लालबाबू गोप व उसके पुत्र अभिषेक गोप उर्फ अजीत को गिरफ्तार कर लिया.
संवाददाता, पटना : पटना पुलिस की टीम ने बड़ी घटना को अंजाम देने की बदमाशों की योजना पर पानी फेर दिया. एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने दीदारगंज के निजामपुर में छापेमारी कर लालबाबू गोप व उसके पुत्र अभिषेक गोप उर्फ अजीत को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक पिस्टल, 35 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन व 45.68 लाख कैश, एक टैब व पांच मोबाइल फोन आदि बरामद किये गये हैं. लालबाबू गोप गौरीचक थाने में वर्ष 2018 में हुई हत्या के एक केस में वांछित था. वह मूल रूप से आलमगंज के बेलवरगंज का रहने वाला है. लेकिन, दीदारगंज के निजामपुर स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था. ग्रामीण एसपी विक्रम सेहाग ने बताया कि लालबाबू गोप पर आलमगंज थाने में तीन और गौरीचक थाने में एक केस पहले से दर्ज है. ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. गुप्त सूचना पिता-पुत्र की गिरफ्तारी की गयी है. आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है. पूछताछ में ये लोग बता रहे हैं कि बरामद रकम जमीन की है, लेकिन यह अपराध से अर्जित की हुई लग रही है, जिसे जब्त करने की प्रक्रिया की जा रही है.
पुलिस ने दो हथियार तस्कर को हथियार और कारतूस के साथ पकड़ा
नौबतपुर थाने के गोनवां गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चार पिस्तौल, 34 कारतूस, दो मैगजीन, एक-एक चाकू व तलवार और 13 खोखे बरामद किये गये हैं. इनमें नौबतपुर के गोनवां गांव के राकेश कुमार और कुंदन कुमार शामिल हैं. राकेश कुमार के घर से तीन देसी पिस्तौल, 34 कारतूस, 13 खोखे, एक मोबाइल फोन, चाकू व अन्य सामान बरामद किया गया है, जबकि कुंदन के घर से एक देसी पिस्तौल व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियारों की खरीद-बिक्री की जा रही है. साथ ही यह भी जानकारी मिली थी कि उन लोगों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या करने की भी योजना बनायी जा रही है. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और दो हथियार तस्करों को पकड़ा और पिस्टल व कारतूस बरामद किया. उन्होंने बताया कि राकेश का नौबतपुर थाने में पहले से दो केस दर्ज हैं. सिटी एसपी ने बताया कि बरामद खोखा का इस्तेमाल किया गया है. कुछ अन्य लोगों के नामों की भी जानकारी मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
