Patna News : मल्टी मॉडल हब में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगेगी
मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में कई आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. इसी क्रम में हब में ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड और स्वचालित टिकट कियोस्क लगाये जायेंगे.
संवाददाता, पटना : मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में कई आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. इसी क्रम में हब में ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड और स्वचालित टिकट कियोस्क लगाये जायेंगे. इनके इंस्टॉल किये जाने के बाद यात्रियों की यात्रा को स्मार्ट और सहज बनाने में मदद मिलेगी. यात्री हब में ही बैठ कर ट्रेनों का लाइव रनिंग स्टेटस देख सकेंगे और खुद से यहीं टिकट भी काट सकेंगे. यह निर्णय बुधवार को रेलवे की टीम ने निरीक्षण के बाद लिया. दो माह में ये सुविधाएं शुरू कर दी जायेंगी. सब-वे में भी स्वचालित टिकट कियोस्क लगाने की तैयारी है.
डिस्प्ले बोर्ड में ट्रेन से संबंधित मिलेगी जानकारी
मल्टी मॉडल हब में बड़े एलइडी/एलसीडी डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे, जिन पर ट्रेन का समय, प्लेटफॉर्म संख्या, ट्रेन नंबर व कोच का विवरण प्रदर्शित होगा.खुद टिकट काट सकेंगे यात्री
मल्टी मॉडल हब में स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन व टिकट कियोस्क लगाने से यात्री खुद टिकट खरीद सकेंगे, जिससे उन्हें लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूपीआइ, कार्ड या क्यूआर कोड से टिकट खरीदना और भी आसान हो जायेगा. इन सुविधाओं से मल्टी-मॉडल हब आने वाले यात्रियों का अनुभव और भी बेहतर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
