Patna News : बंगाल में तीन कराेड़ का साेना लूटने वाले तीन गिरफ्तार
पश्चिमी बंगाल के हुगली के दानकुनी थाना क्षेत्र स्थित साेहम ज्वेलर्स से तीन कराेड़ का साेना लूटने के मामले में तीन लुटेराें काे पुलिस ने पटना जंक्शन के पास से गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, पटना : पश्चिमी बंगाल के हुगली के दानकुनी थाना क्षेत्र स्थित साेहम ज्वेलर्स से तीन कराेड़ का साेना लूटने के मामले में फरार तीन लुटेराें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ और बंगाल पुलिस की टीम ने बबलू कुमार, शफी आलम व वीर कुमार काे पटना जंक्शन के पास गिरफ्तार कर लिया. तीनाें पटना जंक्शन से दिल्ली भागने के फिराक में था. इसी बीच टीम ने तीनाें काे गिरफ्तार कर लिया. बबलू वैशाली के जंदाहा थाने के मेथरापुर, गाजीपुर राेड का रहने वाला है. वीर कुमार वैशाली के देसरी थाने के देसरी लखनपुरा का रहने वाला है. शफी पटना सिटी के खाजेकलां का रहने वाला है. तीनाें साेना लुटेरा सुबाेध सिंह के गैंग से जुड़े हैं. तीनाें काे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने तीनाें के कई ठिकानाें पर छापेमारी की. उन्होंने तीन किलाे साेना काे लूटने के बाद कहीं खपा दिया. इसी साेने काे बरामद करने के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी रही, पर साेना बरामद नहीं हाे सका. सूत्राें के अनुसार घटना से कुछ दिन पहले ही लुटेरे सुबाेध से मिलने के लिए बैरकपुर जेल गये थे. वहीं से इशारा मिलने के बाद लुटेराें ने रेकी करने के बाद लूट की बड़ी घटना काे अंजाम दिया. सुबाेध अभी बंगाल के बैरकपुर जेल में बंद है. तीनाें काे गिरफ्तार करने के बाद बंगाल पुलिस पटना से ले गयी. लूट की यह घटना तीन अगस्त काे हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
